Cyclone Fani : Uttar Pradesh में भी कहर ढा सकता है फानी, मौसम विभाग की चेतावनी | वनइंडिया हिंदी

2019-05-01 356

Cyclone Fani hit Uttar Pradesh India Meteorological Department alert farmers . A fresh alert has been issued in the wake of Fani cyclone in the state of Uttar Pradesh by the India Meteorological Department. IMD has warned about rainfall and gale wind in the state on May 2 and May 3, asking farmers to take preventive measures to save their crops.

उत्तर प्रदेश में भी कहर ढा सकता है फानी, मौसम विभाग की चेतावनी | चक्रवात फानी ओडिशा-आंध्र प्रदेश जैसे तटवर्ती इलाकों के अलावा उत्तर प्रदेश में भी कहर ढा सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 2 और 3 मई को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में फानी के कारण हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है, साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं. भारी बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसल को नुकसान हो सकता है. दूसरी ओर फानी के मंगलवार मध्यरात्रि तक 'बेहद तीव्र' होने की आशंका है, जिस कारण ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में गुरुवार तक भारी वर्षा हो सकती है.

#Fani #Cyclone #CycloneFani #UttarPradeshFani

Videos similaires